Menu
Add more content here...
April 28, 2025

About Us

    पाल सेवा समाज
               पाल समाज के युवक युवतियों के लिए उचित वर वधू की तलाश में सहयोग करने के उद्देश्य से हमने यह वेबसाइट बनाई जिसे हम सन 2011 से चला रहे है इस वेबसाइट के माध्यम से हजारो रिश्ते हो चुके है इसमें हम ऑनलाइन फॉर्म भरवाकर तथा अनेक whatsapp ग्रुप आदि से बायोडाटा इकट्ठे कर वेबसाइट पर अपडेट करते है लेकिन इसमें केवल वे ही लोग जुड़ पाते थे जो इंटरनेट चलाना जानते थे इसलिए हम इस काम को विस्तार दे रहे है जिससे हम अपने समाज की ज्यादा सेवा कर सकें इसके लिए हम जहाँ जहाँ अपने पाल – बघेल समाज के लोग रहते है वहां वहां एक दिन का कैम्प आयोजित करें जिससे पाल – बघेल समाज के लोग हम से जुड़े और हम वहां अपने समाज को इस  वेबसाइट के बारे में बताये और बायोडाटा इकट्ठे करें जिससे वर वधू मिलान में सहयोग हो सके और लोग हमसे जुड़कर सुविधानुसार वर वधु की तलाश कर सकें इस कैम्प में आप युवक युवतियों का बायोडाटा दे सकते है यदि बायोडाटा न हो तो यहाँ से फॉर्म लेकर भर सकते है या हमारे फोन नम्बर 9818744044 whatsapp या टेलीग्राम के माध्यम से बायोडाटा और फोटो भेज सकते है प्रत्येक एरिया में हम एक एरिया अध्यक्ष नियुक्त कर रहे है आप अपना बायोडाटा यहाँ जमा कर सकते है  हमारे एरिया अध्यक्ष आपको पूरा सहयोग देंगे और सभी बायोडाटा हमारी वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे जिन्हें आप अपने मोबाइल फोन से वेबसाइट या हमारे app के माध्यम से देख सकते हैं  बायोडाटा पूरी तरह से भरा होना चाहिए तथा गलत या झूठी जानकारी स्वीकार नहीं की जाएगी क्युकी यह कार्य पाल समाज के लिए है गलत जानकारी आपको समाज में दुष्प्रचारित कर सकती है क्युकी गलत जानकारी का सच सामने आ ही जाता है और अच्छे रिश्तो की शुरुआत सच से आरम्भ होती है झूठ या धोखे से नहीं , इससे समाज में बदनामी व् आलोचना ही प्राप्त होगी  रिश्तो की तलाश के लिए वेबसाइट देखें या अपने पास के एरिया अध्यक्ष या हमारे मुख्य कार्यालय से संपर्क करें और समय लेकर तय समय पर आयें और अपने लिए उपयुक्त वर वधु की तलाश करें जो बायोडाटा आपको पसंद आये उसे बताये एरिया अध्यक्ष इसमें आपकी पूरी मदद करेंगे अगर हो सके तो फॉर्म के साथ 100 रूपये सहायता राशी जमा करें जिससे हमारा मनोबल बढे और इस कार्य को करने का प्रोत्साहन मिल सकें आने वाले समय में हम महीने में एक बार वर वधु मिलन समारोह का आयोजन का विचार बना रहे हैं इसमें आपका सहयोग आवश्यक है यदि हमारे इस कार्य में सहयोग करना चाहते है तो आपका स्वागत है सहयोगियों के नाम और उनका पता हम अपनी वेबसाइट और अपने पम्पलेट पर प्रकाशित करते है तथा उनका व्यवसाय का प्रचार अपनी वेबसाइट और पम्पलेट पर करते है 

हमारे एरिया अध्यक्ष के नाम और उनका एरिया 

  1. Sh. Surender Pal Cercular Road Shahdra # 8285727351
  2. Sh. Hukam Singh Tahir pur Village # 9868603903
  3. Sh. Radhe Shyam Babarpur # 9250303364
  4. Sh. Jagdish Pal Karkardooma Village # 9250829358
  5. Sh. Jagat Pal Mandawali Village # 8800099313
  6. Sh. Manoj Pal Nathupura # 7011179922
  7. Sh. Sh. Tara chand Sahibabad # 7053696131
  8. Sh. Mahesh Pal Rampura # 9999903344
  9. Sh. Ram Singh Gamdi Ext. # 9213979660

हमसे जुड़ने के लिए  

t.me/palsamaaj  , t.me/palsevasamaaj and twitter.com/palsevasamaaj

          

Founder 

Advocate Subhash Pal

www.advocate.pal333.com  

www.pal333.com