वेसे तो मैं प्राइवेट नोकरी करता हूँ और जब भी समय मिलता है तो समाज के लिए बच्चो के मिलान के लिए काम करता हूँ जब मैं सुभाष जी मिला तो मुझे लगा की यह एक अच्छी पहल है और मैं इनके साथ जुड़ गया अब मैं समाज के लिए ज्यादा काम कर पाता हूँ
हमारे समाज में इस तरह के काम को समर्थन की बहुत आवश्यकता है जिससे समाज में लोगो को परेशानी का सामना न करना पड़े क्युकी सभी लोग यदि केवल अपने बारे में ही सोचेगे तो समाज का विकास केसे होगा यह एक अच्छा कदम है समाज की सेवा करने का मेरा समर्थन सदेव आपके साथ है मनीष पाल
मैं पिछले 10 साल से समाज में समाज के लिए बच्चो के वैवाहिक सम्बन्ध बनाने में निस्वार्थ काम कर रहा हूँ मुझे यह जानकर बहुत अच्छा लगा की कोई कंप्यूटर की मदद से भी अपने समाज के लिए ऑनलाइन यह काम कर रहा है मेरा आशीर्वाद हमेशा साथ है
मैं वेबसाईट के बारें में ज्यादा तो नहीं जानता लेकिन समाज में विवाह के लिए वर वधु तलाश करना एक टेढ़ी खीर है उपयुक्त वर वधु का मिलान बहुत जरुरी है क्युकी यह जिनगी भर का साथ होता है जिसके लिए उचित मिलान बहुत आवश्यक है और बच्चो के माता पिता को इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है समय ख़राब होता है तब जा कर कोई बात बनती है यह वेबसाईट एक अच्छी पहल है
अपने समाज में विवाह सम्बंधित कार्य के लिए आज भी बिचोलियो को तलाश किया जाता है इसका सही समाधान ये वेबसाइट है जिसके द्वारा अपने समाज के लोग उचित वर वधु की तलाश कर सकते है यह वेबसाईट लोगों को जोड़ने का काम करती है इस कार्य को हम सभी ने प्रोत्साहन देना चाहिए जिससे इस कार्य को आगे बढ़ाया जा सके